इलेक्ट्रॉनिक शॉप में अग्निशमन टीम द्वारा चेकिंग कर दुर्घटना से बचाव के बताए गए प्रभावी उपाय

5

महोबा , वर्तमान में ग्रीष्मऋतु के दौरान तापमान की बढते असर को ध्यान में रखते हुए जनपद में अग्नि से सम्बन्धित दुर्घटनाओं में प्रभावी नियंत्रण एवं स्थानीय लोगों में अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर जागरुकता लाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर अग्निशमन विभाग द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन टीम द्वारा सोमवार को मुख्यालय अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न मोबाइल शॉप, इलेक्ट्रिक्स शॉप एवं उनके गोदामो में अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया एवं उनके मालिकों को अपने गोदामो में अग्नि सुरक्षा के उपकरण स्थापित करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक कर आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीकों को बताया गया व अग्निसुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण किया गया। इस प्रकार अग्निशमन टीम द्वारा किये जा रहे अग्निसुरक्षा के विभिन्न प्रयासों से निश्चित रुप से क्षेत्र में अग्नि से होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यापक स्तर पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click