इस बच्ची के माँ बाप व घर खोजने में मदद करे ….

2069

रायबरेली-वन स्टाफ सेंटर द्वारा बाताया गया कि 29 फरवरी 2024 की रात में एक बच्ची कोतवाली सदर की पुलिस पीआरबी 112 को दिबियापुर चौराहा के पास मिली है। इस बच्ची को सखी वन स्टाफ सेंटर रायबरेली में रखा गया है। सेंटर मेनेजर आस्था ज्योति व काउंसलर श्रद्धा सिंह भदौरिया के अथक प्रयास के बाद भी बच्ची अपना सही नाम पता नहीं बता पा रही है। बच्ची के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो कृपया मोबाइल नंबर 8932880328 पर संपर्क करें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

2.1K views
Click