रायबरेली – संत गाडगे अंबेडकर महासभा उत्तर प्रदेश संगठन के उपाध्याक्ष यशपाल सिंह कनौजिया ने अध्यक्ष विजय कन्नौजिया के निर्देशानुसार सामाजिक कार्यकर्ता नितेश चौधरी को जिला अध्यक्ष, रायबरेली नामित किया है। यशपाल सिंह कनौजिया ने स्वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर नियुक्ति पत्र जारी हुए कहा की नितेश का समाज के प्रति लगाव, सेवाभाव व समर्पण को देखकर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने संगठन की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं भी दी, सोशल मीडिया पर सूचना मिलते ही उनके दोस्तों व समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है इस मौके पर समाजसेवी राहुल निर्मल बागी, इंजी अमरीश निर्मल, ग्राम प्रधान बरुआ संगीत निर्मल, बृजेश कनौजिया, अरविंद चौधरी, अखिलेश निर्मल, शशिकांत यादव,अनुपम यादव,हिमांशु, संदीप ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।
इस संगठन ने बनाया नितेश को जिलाध्यक्ष
1.8K views
Click