इस सरकारी स्कीम में हर माह खाते में आएगा ब्याज, ज्वॉइंट अकाउंट है तो डबल फायदा

1893

अगर आने वाले दिनों में आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको हर महीने 7.6 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है. अगर आप इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं, तो 1000 रुपये के मल्टीपल में भुगतान करना होगा. इस स्कीम में आप सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट में आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये का अधिकतम निवेश कर सकते हैं. ज्वॉइंट अकाउंट में कोई व्यक्ति अपने हिस्से का अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट में एक व्यक्ति के शेयर के कैल्कुलेशन के लिए हर व्यक्ति का ज्वॉइंट अकाउंट में समान शेयर होता है.

स्कीम के फीचर्स

इस स्कीम में कोई भी व्यस्क व्यक्ति, अधिकतम तीन व्यक्ति मिलकर ज्वॉइंट, 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग और नाबालिग या दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति की जगह अभिभावक अकाउंट खोल सकता है. इसमें अकाउंट को कैश या चेक के जरिए खोला जा सकता है. चेक की तारीख अकाउंट खोले जाने की तारीख के समान होनी चाहिए. नॉमिनेशन की सुविधा अकाउंट खोले जाने के समय और खोलने के बाद भी उपलब्ध रहती है. स्कीम में अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में भी ट्रांसफर किया जा सकता है.

स्कीम के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस में किसी भी संख्या में अकाउंट खोले जे सकते हैं, हालांकि, सभी अकाउंट्स में कुल मिलाकर अधिकतम निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपये होनी चाहिये. स्कीम में सिंगल अकाउंट को ज्वॉइंट अकाउंट में बदला जा सकता है और इसी तरह ज्वॉइंट को सिंगल में भी बदल सकते हैं. अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. इस स्कीम में प्री-मैच्योरिटी विदड्रॉल आप डिपॉजिट के 1 साल बाद और 3 साल पहले कर सकते हैं, इस स्थिति में डिपॉजिट में 2 फीसदी की कटौती होगी. डिपॉजिट के 3 साल बाद विदड्रॉ करने पर 1 फीसदी की कटौती होगी.

स्कीम में डिपॉजिट की तारीख से एक महीना पूरे होने पर ब्याज का भुगतान होगा. अगर कोई व्यक्ति हर महीने ब्याज को क्लेम नहीं करता है, तो ऐसे में कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगी

1.9K views
Click