ई-रिक्शा वालों की मनमानी से राहगीरों को दिक्कत

105

सलोन,  कस्बे में चौराहों पर ऑटो और ई-रिक्शा वालों की मनमानी से न केवल राहगीरों को दिक्कत हो रही है बल्कि लंबे सफर के लिए रोडवेड बसों का इन्तजार करने वाले मुसाफिरों को भी दिक्कतें होती है। ऑटो और ई-रिक्शा वाले सवारी बैठाने के चक्कर में बीच सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, इतना ही नहीं सवारी के लिए वाहनों को आगे पीछे करते रहते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है।

सलोन के मानिकपुर रोड़,जगतपुर तिराहा,  बस स्टॉप, परशदेपुर चौराहा, ऊँचाहार  चौराहे पर ऑटो और ई- रिक्शा वालों के लिए कोई स्थाई स्टैंड नहीं है। जिससे ऑटो और ई-रिक्शा चालक आधी सड़क तक अपने वाहनों को खड़ा करते हैं। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतें होती हैं।प्रयागराज-लखनऊ की ओर से आने वाली रोडवेज बसों की प्रतीक्षा में यात्री सड़क किनारे खड़े रहते हैं। प्रायः ऑटो ई-रिक्शा की भीड़ देखकर रोडवेज बस के ड्राइवर बसें नहीं रोकते जिससे प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को काफी असुविधा होती है। दूसरे बस के इंतजार में लोगों को न केवल फिर से इंतजार करना पड़ता है बल्कि समय से वह अपने गन्तव्य तक पहुंच भी नहीं पाते। मामले को लेकर सीओ अजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Click