उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने नगर पंचायत को अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया

3661

महराजगंज रायबरेली , उपजिलाधिकारी सचिन यादव के निर्देश पर तहसीलदार मंजुला मिश्रा व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा की अगुवाई में निकले नगर के कर्मचारियों ने मुख्य मार्ग के अतिक्रमणकारियों को शख्त निर्देश देते हुए अतिक्रमण हटवाया। बताते चलें कि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के चले सारा दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिसको लेकर प्रमुख अखबारों ने समाचार के माध्यम से आवाज उठाई जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने नगर पंचायत को अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया।

अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा की अगुवाई में जेसीबी लेकर निकले नगर पंचायत कर्मचारी अतिक्रमण हटाना शुरू किया। व्यापार मंडल संरक्षक विमल रस्तोगी, अध्यक्ष रिंकू जायसवाल सहित व्यापारी नेताओं ने अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों को परेशान किए जाने का विरोध किया काफी गहमा गहमी के बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने पैदल चलकर सभी अतिक्रमणकारियों को शाम तक हर हाल में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि नाली के अंदर ही अपनी दुकानें लगाएं यदि कल से किसी का अतिक्रमण नाली के बाहर मिला तो सारा सामान जब्त करने के साथ साथ जुर्माने की भी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कोतवाल जगदीश यादव के साथ दर्जनों पुलिस बल भी उपस्थित रहा।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

3.7K views
Click