ऊंचाहार, रायबरेली
ऊंचाहार नगर की लंबे समय से उपेक्षित समस्या — सर्विस रोड और नाली निर्माण को लेकर अब समाधान का रास्ता खुलता नजर आ रहा है। सोमवार को ऊंचाहार व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के रायबरेली स्थित कार्यालय में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (PD) से मिला। इस दौरान रेलवे फाटक संख्या 44A के निकट ओवरब्रिज से जुड़ी वर्षों पुरानी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
वार्ता के दौरान व्यापार मंडल ने ओवरब्रिज से रायबरेली व प्रयागराज की ओर सर्विस रोड और नाली निर्माण अधूरा होने से हो रही समस्याओं का विवरण प्रस्तुत किया। प्रतिनिधियों ने बताया कि जलभराव, जानलेवा गड्ढों और यातायात बाधा से आमजन व व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने वार्ता को गंभीरता से सुनते हुए स्पष्ट किया कि उक्त कार्य लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपा जा चुका है और 8 से 10 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने गुणवत्ता व समयसीमा का विशेष ध्यान रखने का भी आश्वासन दिया।
इस प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, महामंत्री राजू सोनी, कोषाध्यक्ष एजाज अहमद, संयुक्त सचिव मोहम्मद असलम व वरिष्ठ सदस्य संतोष पाल उपस्थित रहे।
यह पहल न केवल व्यापारियों की जीत है, बल्कि पूरे नगर के लिए राहत की उम्मीद है। नागरिकों में इस निर्णय को लेकर प्रसन्नता का माहौल है और सभी को जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ होने की प्रतीक्षा है।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट


