Raebareli Nift Workshop –नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), रायबरेली में चल रही समर वर्कशॉप 2025 के दूसरे सप्ताह का दूसरा दिन पूरी तरह से रचनात्मकता, नवाचार और डिज़ाइन के व्यावहारिक प्रयोगों को समर्पित रहा। इस दिन प्रतिभागियों को डिज़ाइन की मूल अवधारणाओं और उनके विभिन्न उपयोगों पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
डिज़ाइन सिद्धांतों पर आधारित सत्र का संचालन फैशन मैनेजमेंट स्टडीज़ विभाग की सहायक प्रोफेसर लिपि सिंह और लेदर डिज़ाइन विभाग की सहायक प्रोफेसर सौरभी गौरव ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलन, सामंजस्य, कंट्रास्ट, ताल और अन्य बुनियादी सिद्धांतों के माध्यम से डिज़ाइन की संरचना और सोचने की प्रक्रिया को समझाया। प्रतिभागियों ने सत्र के दौरान इन सिद्धांतों को समझते हुए रचनात्मक अभ्यासों में भी भाग लिया।

दूसरे सत्र में कागज और मिट्टी से मॉडल निर्माण एवं विचार आधारित मॉडल क्राफ्टिंग पर प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र का संचालन फैशन एंड लेदर एक्सेसरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एस. ए. वेंकटासुब्रमणियन और लेदर डिज़ाइन विभाग के सहायक प्रोफेसर अभिषेक द्वारा किया गया। छात्रों ने दोनों प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने विचारों को साकार करने के लिए विभिन्न तकनीकों का प्रयोग कर मॉडल बनाए।

इस वर्ष की वर्कशॉप की विशेष बात यह रही कि अब इसमें रायबरेली के साथ-साथ लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे ला मार्टिनियर और सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के छात्रों ने भी भाग लेना शुरू कर दिया है। उनकी उपस्थिति ने कार्यशाला के स्तर को और अधिक ऊंचाई दी है और विविधता से भरपूर संवाद स्थापित किया है।
Nift रायबरेली की यह समर वर्कशॉप छात्रों को डिज़ाइन की दुनिया से परिचित कराने के साथ-साथ उनकी सोच और रचनात्मक दृष्टिकोण को नया आयाम देने का कार्य कर रही है। कार्यशाला का यह दूसरा दिन विद्यार्थियों के लिए सीखने, अनुभव करने और अभिव्यक्ति के नए अवसरों से भरपूर रहा।
Anuj Maurya Report