एसडीएम ने बीएलए व विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर को लेकर करी बैठक

10974

सलोन(रायबरेली) : ब्लॉक सभागार में उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश गौतम ने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विशेष समन्वित पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में सहयोग की अपील की।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची की प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने के लिए बूथ लेवल एजेंट प्रणाली लागू की गई है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने बीएलए नियुक्त कर दिए गए हैं, इसलिए अब एसआईआर कार्य को गति देने की आवश्यकता है।बैठक में बीएलए को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में गणना प्रपत्रों का विवरण समय पर उपलब्ध कराएं तथा बीएलओ के साथ तालमेल बनाकर मतदाताओं की सही जानकारी तैयार करें। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सुपरवाइजर अपनी टीम के साथ प्रत्येक परिवार से प्रपत्र समय पर जमा कराएं और भरे गए विवरण की बारीकी से जांच करें, ताकि कोई भी कॉलम खाली न रहे।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बीएलए घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क करें, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए।

आशीष कुमार रिपोर्ट

11K views
Click