चित्रकूट- एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने होटल, लाज मालिको एवम धर्मशाला संचालक के साथ की बैठक, ऑनलाइन समेत सभी तरह की बुकिंग निरस्त करने के लिए निर्देश , कल दोपहर तक हर हाल में खाली करावे होटल लाज -SDM, होटल के बाहर सूचना लगाएं कोरोना को लेकर जागरूकता की भी लगाये होल्डिंग होटल व लाज संचालक-हेमकरण धुर्वे SDM मझगंवा, एसडीओपी चित्रकूट, नायब तहसीलदार, थाना इंचार्ज, आर आई समेत आधा सैकड़ा स्थानीय होटल, लाज, धर्मशाला संचालक रहे मौजूद नयागांव थाना परिषर में हुई बैठक।।
2.7K views
Click