ऐहार गांव में धूम-धाम से की गई नरसिंह बाबा की पूजा

129

पटवा बिरादरी के लोग करते नरसिंह बाबा की पूजा-अर्चना
लालगंज रायबरेली ऐहार गांव में पटवा बिरादरी के लोग पूस की सप्तमी को नरसिंह बाबा की पूजा करते विगत वर्षों से चल रही निरंतर नरसिंह पूजा में क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में इकट्ठा होते और नरसिंह बाबा की पूजा में शामिल होकर अर्जी करते हैं और बाबा उनकी मनोकामना पूरी करते है ऐहार गांव निवासी मिथिलेश पटवा ने बताया कि यह पूजा हमारे पूर्वजों से की जा रही है और निरंतर अभी तक चली आ रही है हम लोग भी वैसे ही पूजा मानते आ रहे हैं और लोग बड़ी दूर-दूर से अपनी मनोकामना लेकर आते बाबा से अर्जी करते हैं और सभी की मनोकामना बाबा पूरी करते हैं पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को प्रसाद व भंडारा कराकर उनको (प्रसाद) भोजन कराया जाता है यह कार्यक्रम पटवा बिरादरी के सभी लोगों के सामूहिकता से चलता है सभी लोग बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते हैं।इस कार्यक्रम में सुरेंद्र पटवा ,रामकिशोर पटवा, रजनीश पटवा, मिथिलेश पटवा ,सुशील पटवा, पवन पटवा, राकेश पटवा, सतीश पटवा, अनिल पटवा, कमल पटवा आदि पटवा बिरादरी के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click