और जब जिला जेल में 2 कैदियों ने कर डाला ये कांड

297

रिपोर्ट – अनुज मौर्य

रायबरेली-उत्तर प्रदेश की जेल का खेल लगातार बदस्तूर जारी है , उत्तर प्रदेश की जेलों के कारनामे दिन-ब-दिन तरक्की पर हैं । उत्तर प्रदेश की जेल में कैदियों के लिए आरामगाह साबित होती है जिसके कई वीडियो लगातार सामने आए हैं इन वीडियो के सामने आने के बाद भी जेल महकमा और जेल प्रशासन अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के चाहे जितने दावे कर रहा हो लेकिन जेलों में निरुद्ध कैदी जेल प्रशासन के दावों को ठेंगा दिखाने मैं लगातार कामयाब हो रहे हैं ताजा मामला रायबरेली की जिला जेल का है जहां पर पाक और चोरी के मामले में अनिरुद्ध दो कैदी जेल से फरार हो गए और जिला जेल प्रशासन हाथ मलता रह गया जेल में निरुद्ध कैदी की भागने की सूचना मिलने पर डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी रायबरेली पहुंचे और जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य मामलों की पड़ताल जारी है ।

जेल अधीक्षक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है जिला जेल में निरुद्ध कैदी चोरी और पास्को को एक्ट में निरोध थे और भागने में कामयाब हो गए । वही एक बार फिर जेल प्रशासन अपनी कार्यशैली के कारण सवालों के घेरे में है और डीआईजी जेल जांच में जुट गए हैं ।

Click