नाले और चैकडैम के आगे पीछे सफाई के दिए निर्देश
बेलाताल ( महोबा ) महोबा जिले के प्रभारी व चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने आज जल संचयन व्यवस्था को परखा। नालों व चैकडैम के आगे व पीछे साफ सफाई के निर्देश दिए।
भारी भरकम प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे कमिश्नर ने सुगिरा के नवनिर्मित राजकीय इंटर कालेज को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने पर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने कहा कि तैयारियां पूरी रखी जाएँ एवं स्टाफ को भी चौकस कर दिया जाए। इस समय किसी को भी छुट्टी न दी जाए।
इस मौके पर सीएमओ डा. सुमन , सीडीओ हीरालाल , एसडीएम मो. अवेश , एडीओ कमलेश अनुरागी समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।
503 views
Click