करंट से भैंस मरी, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

1387

अयोध्या। जनपद के थाना महाराजगंज अंतर्गत पुलिस चौकी पूरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा पूरा बाजार में बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग को बताकर प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है प्राप्त जानकारी के अनुसार निन्हकू कोरी पुत्र रामअधार कोरी निवासी पूरा बाजार ने बताया कि लगभग 1:30 बजे अपनी भैंस को लेकर चाराने के लिए जगन के पुरवा के पास गया जहां पर पहले से ही विद्युत संचालित तार टूट कर जमीन पर पड़ा था।

जैसे ही भैंस उस तार के पास पहुंची की विद्युत संचालित तार अपने चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही भैंस की मौत हो गयी ग्रामीणों की मदद से बिजली कटवाई गई। जिसकी लिखित शिकायत चौकी पूरा बाजार में किया गया है।

चौकी पूरा पर मौजूद कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया ने बताया कि मामले की जानकारी है भैस को करंट लगने की घटना की जांच की जा रही है ताकि उन्हें भैंस का मुआवजा मिल सके।

  • मनोज तिवारी
1.4K views
Click