बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

3512

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

मौके से फरार हुआ कलयुगी पुत्र

रिपोर्ट – अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया!जानकारी के मुताबिक घटना सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडे का पुरवा मजरे रामपुर कलां की बताई जाती है, जहां पर कलयुगी पुत्र राम नारायण उर्फ लाला पांडेय ने अपने ही पिता रामकिशोर जिनकी उम्र लगभग 85 वर्ष बताई जाती है को जमीनी विवाद में मौत के घाट उतार दिया। घटना आज सुबह लगभग 7:30 बजे की है जब जमीनी मामले को लेकर पिता व पुत्र में कहासुनी हुई और साफ सफाई कर रहे पुत्र ने आवेश में आकर हांथ में लिए खुरपे से पिता के सिर पर कई प्राणघातक वार कर दिये जिससे पिता की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के उपरांत कलयुगी पुत्र मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच पडताल करने में जुट गई है।

3.5K views
Click