कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना प्राथमिकता…. सुरेंद्र सिंह

925

अयोध्या , पिछले कई महीनो से बीकापुर पुलिस सर्किल में तैनात रहे एवं अपने कार्यों से अलग पहचान बनाने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी का अयोध्या मुख्यालय पर स्थानांतरण होने के बाद सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा गुरुवार को विदाई दी गई। इस दौरान मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों द्वारा स्नेहपूर्वक का डॉक्टर राजेश तिवारी को विदाई दी गई।

इस दौरान सहयोगी पुलिसकर्मियों के अलावा पत्रकार और क्षेत्र के कई सभ्रांत लोग भी शामिल रहे। लोगों द्वारा बीकापुर पुलिस सर्किल में उनके कार्यकाल की सराहना की गई। जबकि गैर जनपद से स्थानांतरित होकर अयोध्या में तैनाती पाने वाले पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर कार्यालय पहुंचकर नई तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण किया।

मीडिया से हुई संक्षिप्त मुलाकात के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था मजबूत करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने नशाखोरी और अवैध शराब के साथ अवैध खनन पर अंकुश लगाने की बात कही। बताया कि इसके पहले भी राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान 1990 में वह अयोध्या जनपद में अपनी सेवा दे चुके हैं।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

925 views
Click