कार दुर्घटना में 1 की मौत और 1 घायल

506


बछरावां ,रायबरेली, प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद निवासी मयंक बंसल पुत्र प्रमोद बंसल उम्र 28 वर्ष किसी कार्य से रात 2:00 बजे अपनी हुंडई i20 कार से अपने ड्राइवर रामबाबू के साथ इलाहाबाद से लखनऊ जा रहे थे। कार ड्राइवर रामबाबू पुत्र पप्पू निवासी रहीमाबाद इलाहाबाद चला रहे थे कार जब लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीम टीकर गांव के पास पहुंची तब किसी जानवर के अचानक सामने आ जाने पर अनियंत्रित होकर पलट गई ।इस दुर्घटना में रामबाबू की मौत हो गई और मयंक बंसल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया ।पुलिस द्वारा रामबाबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट अनूप कुमार सिंह

506 views
Click