कालेज की नन्ही मुन्नी बच्चियों ने पुलिस भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए दिया एकता का संदेश

689

जनपद प्रतापगढ़ कोतवाली मांधाता के प्रांगण में अपनी शिक्षिका बहनों के साथ पहुंचकर कालेज की छोटी-छोटी बच्चियों ने इंस्पेक्टर मांधाता सुभाष यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी को बाधी राखी।
पुलिस के अधिकारी कर्मचारी किसी भी त्यौहार की पर्व पर अपने घर से दूर रहकर जनता जनार्दन की सुरक्षा का करते हैं इंतजाम।

छोटी छोटी बहनों ने पुलिस भाइयों को टीका लगाकर आरती उतारने के बाद पुलिस भाइयों के कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर लिया संकल्प आप लोगों की बहुत सी बहने ऐसी है आपको बहनों का एहसास नहीं होने देंगी।

वही इंस्पेक्टर मानधाता सुभाष कुमार यादव ने छोटी-छोटी नन्ही मुन्नी बच्चियों के लिए कस्बे से टॉफी मिष्ठान मंगवा कर बच्चियों को गोद में उठाकर उनको  परिवार का एहसास कराया पुलिस आपका परिवार है।
उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव 24 घंटे तत्पर है।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

689 views
Click