किसने मांग लिया कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस के विधायक का इस्तीफा?

1634

रिपोर्ट – दीपक राही

रायबरेली – सूबे में मची सियासी हलचल के बीच सदर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आमीन पठान ने रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह से मांग की है कि पहले नैतिकता के आधार पर कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित अपने विधायक के पद से इस्तीफा दें । उंन्होने कहा कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सोच रखने वाले लोगों के सहयोग से चुनाव जीतकर विधान सभा में पहुंची हैं । अपनी राजनैतिक हैसियत उस आधार पर बनाई है और अनेको फायदे भी लिया है । यह सब पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस की वजह से है ।जिसकी आलोचना करना आपके मुंह से ठीक नहीं लगता है । यह समाज सुन रहा है और देख भी रहा है । विधायक की कार्यशैली पर आमीन पठान ने कहा कि वह इस्तीफा देकर 6 माह में उपचुनाव लड़ कर पुनः दिखाएं । लेकिन उन्हें डर है कि वह उपचुनाव किसी भी दल से नहीं जीत सकती हैं । इसलिए वह कांग्रेस का लेबल लगाकर पिछले 2 वर्षों से विधायकी का फायदा अर्जित कर रही हैं । जिन दो नावों पर पैर रखकर वह चल रही हैं वह नैतिकता के खिलाफ है । उनका दिया गया बयान टीवी चैनलों पर दर्शा रहा था कि वह कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हैं । जिसको रायबरेली की जनता और कांग्रेस पार्टी के सजग कार्यकर्ता कभी माफ नही करेंगे ।

1.6K views
Click