किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा डीएम को संबोधित ज्ञापन

454

महराजगंज, रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की तहसील इकाई द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रजितराम गुप्ता को सौंपा है। जिसमे ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि के साथ ही समिति की भी सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुऐ खाली कराए जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष लवकुश कुमार व राम लखन ने बताया है कि ग्राम सभा अटरा में तालाब की भूमि गाटा संख्या 260क , 701, 707, 708, 312 एवं भारतीय सेवा आश्रम समिति 708, 318 , 631, 652 पर गांव के योगेंद्र मोहन बाजपाई पुत्र सरजू प्रसाद ने अवैध रुप से कब्जा कर फसल लगा रखी है।

यही नहीं जब भी उनके द्वारा कहीं शिकायत की जाती है तो ऊक्त भूमाफिया द्वारा गोली मार देने एवं बलात्कार जैसे मामलों में फंसा देने की धमकी दी जाती है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से युक्त भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाए जाने की मांग की है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
454 views
Click