कुंवर तेजभान सिंह ‘खटपटी बाबा’ की स्मृति में ग्राम अगई में काव्य गोष्ठी कल

2479

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

(स्वतंत्र कवि मंडल सांगीपुर की स्वाधीनता सेनानी को सम्मान देने की अनोखी पहल)

सांगीपुर, प्रतापगढ़। जनपद की चर्चित रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं यूपी की विधानसभा में खटपटी बाबा के नाम से चर्चित रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंवर तेजभान सिंह की स्मृति में कल 14 फरवरी 2021 रविवार को दिन में 11:00 बजे से सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था स्वतंत्र कवि मंडल सांगीपुर द्वारा तहसील लालगंज के ग्राम अगई स्थित उनके आश्रम पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
गोष्ठी में साहित्यकारों के अलावा क्षेत्र के विशिष्ट प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
मंडल के प्रेस प्रवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अपेक्षा की है कि मंडल के समस्त साहित्यकारों सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध साहित्यप्रेमीजन, इस अवसर पर पधार कर संत का जीवन व्यतीत करने वाले कुंवर तेजभान सिंह की स्मृति में आयोजित काव्य गोष्ठी को सफल बनाएंगे।

2.5K views
Click