कृषि विधेयक के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन

567

बेलाताल ( महोबा ) सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुलपहाड़ तहसील में प्रदर्शन किया।

सपा का यह प्रदर्शन सुबह 10:30 से लेकर करीब 2 घंटे तक चला। इस दौरान तहसील में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

पुष्पेन्द्र यादव पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक महोबा हमीरपुर के नेतृत्व में सपाइयों ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बेहाल किसान ओर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ तहसील कुलपहाड़ में विरोध प्रदर्शन किया. पुष्पेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगार हो चुका है। केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि विधेयक लागू किए है। यह विधेयक किसानों के विरुद्ध बनाया गए हैं । क्योंकि इस अध्यादेश से किसान बेहाल हो जाएगा एवं उसे अपनी फसल का वाजिब दाम भी नहीं मिल पाएगा। प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है जिसने योगी सरकार रोकने में नाकाम हो रही है। सपाइयों ने प्रदर्शन में कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है। जिसे रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। रोजाना लूट, हत्या व अपनी जैसी वारदातें सामने आ रही हैं।

प्रदर्शन में सैकडों की संख्या में सपाई शामिल थे।

567 views
Click