कोटेदार मीरमीरानपुर ने ज़रूरतमंद परिवार तक पहुंचाई मदद

एक परिवार था राशन के अभाव में पूरी प्रशासनिक व्यवस्था ने की मदद

डलमऊ– ग्राम पुरे दूर्गाबक्स मजरे मीरमीरानपुर में एक परिवार राशन की कमी से जूझ रहा था परिवार के मुखिया लुधियाना में एक भट्ठा में दिहाड़ी मजदूरी करता है इस दौर में वह अपने गांव नहीं पहुंचा जिसकी वजह से परिवार जरूरतमंद था। खबर का संज्ञान लेते हुए डलमऊ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लेखपाल, कोटेदार ने तुरंत मदद पहुंचाते हुए 6 बच्चों व एक महिला के परिवार को राशन दिया जिसमें गेहूं, चावल, सब्जियां, तेल भी शामिल थी। कोटेदार राजेश सिंह ने बताया की जैसे ही मामला संज्ञान में आया वैसे ही जरूरी मदद पहुंचा दी गई राशन कार्ड बनाने का भी काम पूरा हो गया। महिला जानकारी के अभाव में थी उसे यह भी नहीं मालूम था कि राशन कहां से लेना है जानकारी होने पर जब वह कोटेदार को अपनी व्यथा बताई तो उन्हें जरूरी मदद जरूरी प्रक्रिया को पूरा करते हुए पहुंचाई गई।
541 views
Click