कोरोना काल के दौरान पिछले एक साल के भीतर जिले ने कई पत्रकारो को खो दिया

1339

दिन रात जिले की समस्या पर गम्भीर नजर आने वाले उन दिवंगत पत्रकारो को हम पत्रकारो के साथ साथ जिले ने भी आसानी से भुला दिया, यह वक्त अब हमे भविष्य की ओर इशारा कर यह बता रहा है कि पत्रकार बंधुओ संगठित होकर इस ठोस रणनीति पर काम कीजिए कि हमे भी अपने परिवार की सुख सुविधा का ख्याल रखना होगा, परिवार के लिए आवास, बीमा, और शिक्षा का मजबूत सुरक्षा कवच तैयार करना होगा

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

1.3K views
Click