कोरोना का महादानी चौकीदार – ओमप्रकाश पारीक्षत

929

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। किसी ने सही कहा है कि दान देने के लिए बड़े खजाने की नहीं बड़े दिल का होना जरूरी है। बड़े दिल की एक ऐसी ही मिसाल झांसी में एक चतुर्थ श्रेणी रेलकर्मी में देखने को मिली है । झाँसी में वरिष्ठ खंड अभियंता/कार्य के अधीन चौकीदार के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश पारीक्षत ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों से पीड़ित लोगो की मदद के लिए उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के कोरोना राहत कोष में 31,000 रुपये का महादान दिया है । धनराशि का चेक ओमप्रकाश ने बुधवार को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार को दिया गया । इस दान का महत्व अधिक इसलिए है कि दान करने वाला यह व्यक्ति रेलवे में चौकीदार है। ओमप्रकाश ने यह दान देकर बता दिया कि जरूरत के समय मे हर कोई गरीब की मदद कर सकता है बस मदद करने की नीयत होनी चाहिए । संकट की इस घड़ी में ओमप्रकाश का यह दान अन्य लोगो को भी आगे आकर जरुरतमंदो की सहायता के लिए प्रेरित करेगा ।

929 views
Click