कोरोना वायरस के बाद सलोन में ‘रंजिश का वायरस’

1497

इनपुट – प्रदीप गुप्ता

सलोन (रायबरेली) । दुनिया भर के लिए जानलेवा बन चुका कोरोना वायरस सलोन में “रंजिश का वायरस” भी बन गया है। सलोन कोतवाली क्षेत्र ग्राम पूरे दुलहिन मजरे बाराडीहा निवासी अंकुश पुत्र बृजेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इसी गांव के प्रमोद और अभिषेक पुत्रगण मोतीलाल दूसरे प्रदेश से 30 अप्रेल गांव के अंदर प्रवेश किये थे। जिसकी जानकारी प्रसाशन के साथ साथ गांव के प्रधान को दे दी। इसी बात की रंजिस को लेकर अब विपक्षी राजिन्स मानने लगे।और मोतीलाल एवम उसके परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। जबकि दूसरे पक्ष से प्रमोद पुत्र मोतीलाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि विपक्षी बृजेश पंडित अमन, अंकुश आदि ने रास्ते मे रोककर उसके भाई मनोज के साथ मारपीट की है। कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि घटना के सम्बंध में दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

1.5K views
Click