कोर्ट स्टे ‘बुलडोजर’ पर ब्रेक

613

बस स्टैंड पर प्रिंस मोबाइल का मामला

संदीप रिछारिया
वरिष्ठ संपादक

श्री चित्रकूटधाम। योगी 2.0 के अस्तित्व में आते ही अधिकारियों ने बुलडोजर की स्टेयरिंग थाम रखी है। जून की तपती दोपहर में नगर पालिका परिषद के कर्मचारी पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों को उजाड़ने का काम कर रहे है। सोमवार की दोपहर बस स्टैंड स्थित प्रिंस मोबाइल के मालिक विनोद केशरवानी के द्वारा ज्यो ही एसडीएम को दुकान के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ न करने का स्थगन आदेश दिखाया,बुलडोजर के पहिये वही रोक दिए गए।

गौरतलब है कि बस स्टैंड करवी स्थित प्रिंस मोबाइल की दुकान समेत कई अतिक्रमण वाली दुकानों को गिराने को लेकर नगर पालिका प्रशासन और व्यापारियों के बीच तनातनी का माहौल रहा, दोपहर में उप जिला मजिस्ट्रेट आकांक्षा सिंह ने संभावित बवाल को देखते हुए संबंधित व्यापारियों और पालिका अधिकारियों को अपने कार्यालय बुलाकर वार्ता की इस पर अधिकारियों ने न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए कहा कि दुकान नहीं गिराएंगे लेकिन दुकान के अलावा जो बाहर रेलिंग है उसे हटा लें, दोनो पक्षों की बात गंभीरता पूर्वक सुना और कहा कि जो शासन प्रशासन का मानक है उसका पालन करे। इस बात को लेकर व्यापारियों और नगर पालिका प्रशासन के बीच सहमति बन गई । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को निर्णय पर बधाई दी और कहा कि छोटे व्यापारियों रेहड़ी पटरी हाथ ठेला पान की गुमटी दुकानदारों को न हटाया जाए । उन्हें भविष्य में कहीं बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी प्रभावित न हो इस पर उपजिलाधिकारी ने उनकी बात को स्वीकार किया, कहा कि पटरी दुकानदारों को इंटरलॉकिंग फुटपाथ बन जाने के बाद उन्हें दुकानदारी के लिए स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा।

उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि अतिक्रमण हटाने में किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा है कि नगरपालिका की नाला नाली से हटकर दुकानदारी करें शहर में अतिक्रमण न फैलाएं इस प्रकार सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई, व्यापारी और नगरपालिका प्रशासन के बीच जो सुबह से टकराव की स्थिति दिखाई दे रही थी वह समाप्त हो गई वार्ता के दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी लेखपाल पुरषोत्तमदास शुक्ला व्यापारी नेता विष्णु केसरवानी रामप्रकाश केसरवानी बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी विष्णु गुप्ता दीपक अशोक केसरवानी सुनील जायसवाल शेशू जायसवाल रविराज अग्रहरि माणिकलाल आदि व्यापारी मौजूद रहे..

613 views
Click