कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों को समस्त सुविधायें उपलब्ध करायी जाये – जिलाधिकारी

6

जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने एल-2 जिला महिला चिकित्सालय में कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ से कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं होम आइसोलेशन मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त सुविधायें उन्हें उपलब्ध करायी जाये। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को समय-समय पर दवाओं का वितरण, गुणवत्तायुक्त भोजन एवं प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक ट्रेसिंग कर कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद मानक के अनुरूप की होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाये तथा संक्रमित मरीजों को एल-2 चिकित्सालय में भर्ती करा कर उनका समुचित उपचार किया जाये। होम आइसोलेसन में रखे गए कोविड संक्रमित रोगियों की देख-रेख हेतु ब्लाक स्तर पर कार्यरत आरआरटी टीम द्वारा व्यक्ति के घर जाकर सत्यापन किया जाये, मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी एवं औषधियां प्रदान की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि कोविड मरीजों द्वारा यदि कोई शिकायत की जाती है तो उसका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये एवं उनके फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन जांच हेतु भेजे जाने वाले सैम्पल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा सर्विलान्स टीम की सक्रियता बढ़ाते हुये अधिक से अधिक लक्षणयुक्त सैम्पल जांच हेतु भेजने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पाजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य की जाये तथा कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के सम्बन्ध में भी सीएमओ से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click