क्या इस बार अयोध्या का जनपद के गोसाईगंज विधानसभा का प्रत्याशी अपनादल के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह बनाए जा सकते हैं

5495

क्योंकि जनता ने मन बनाया है सबको देखा बारबार प्रमोद सिंह को अबकी बार युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले छोटे बच्चों से लेकर अपने के बड़ों से सा सम्मान मिलना सर्व समाज में पैठ बना लेना उनके करीब 15 साल के वर्षों का संघर्ष रहा है आज उनके कहने पर अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में कोई गांव कोई क्षेत्र ऐसा नहीं होगा जहां प्रमोद सिंह का नाम छोटू से लेकर बड़ों के जुबान पर ना हो प्रमोद सिंह की पत्नी तारुन की ब्लॉक प्रमुख बनी उस समय प्रमोद सिंह ने प्रतिनिधि के तौर पर पदभार देख रहे थे तथा अपनी पार्टी अपना दल यस के प्रदेश सचिव के दायित्व का भी निर्माण करने के साथ ही गरीबों में कंबल वितरण प्रदेश स्तरीय आल्हा अंतरराष्ट्रीय दंगल करवाने के अलावा कई स्थानों पर हजारों पौधों का निर्माण अपने हाथों से किया है।

यह से समाजसेवी जनप्रतिनिधि को जनता को चुनने की जरूरत होनी चाहिए जो समाज के लिए हो जनता के लिए हो सभी से मिलने कि जिज्ञासा उसे प्रत्याशी में हो प्रमोद सिंह कहते हैं कि हमारे पिता पिता स्वर्गीय श्री पृथ्वी सिंह जी कहा करते थे कि ब्राह्मणों को हमेशा प्रणाम करना आगे बढ़ते रहोगे हम उन्हीं के बताएं पद चिन्हो पर चलता हूं। ब्राह्मण हमारे लिए हमेशा पूज्य रहे हैं और जब तक मैं जिंदा रहूंगा ब्राह्मणों को हमारे द्वारा जिस काबिल रहूंगा सम्मान मिलता रहेगा। आज तारुन के बीजेपी के अल्प संख्यक मोर्चा के नेता श्री तौफीक खान जी के बहन की शादी में, गरौली के प्रधान श्री राज नारायण जैसवाल जी, खुटहना के श्री हरिकेश यादव जी, मया के श्री प्रदीप पांडे जी, बराई पारा के श्री नीरज भारती जी के यहां प्रीतिभोज में, हैदरगंज के श्री कृष्ण कुमार अग्रहरि जी, करनाई पुर के श्री विजय बहादुर वर्मा जी की माता जी, बेलहिया के श्री प्रहलाद वर्मा जी, धरमपुर के श्री सुरेन्द्र निषाद जी की पत्नी के दुखद निधन पर अंत्येष्ठि में शामिल हुआ, कुआंडंड के श्री मोनू तिवारी जी, मठिया के श्री विपिन यादव जी के यहां तेरहवीं संस्कार में, नसरतपुर के श्री विक्रमजीत वर्मा जी के माता जी, कल्याण पुर के श्री दीपक प्रजापति जी के बड़े भाई के दुखद निधन पर पहुंच कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

5.5K views
Click