मोहनपुरवा ने जीता 5 विकेट से मैच

5105

इचौली (हमीरपुर )। जय मां शीतला ग्राउंड इचौली में जारी विराट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला जय माँ शीतला क्रिकेट क्लब इचौली तथा राधे राधे क्लब नायकपुरवा के मध्य खेला गया।

जिसमें शीतला माँ क्लब इचौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सौरभ के शानदार 40 रन तथा सोमजी तिवारी के 15 रन की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 101 रन का स्कोर खड़ा किया।

102 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नायकपुरवा की टीम महज 52 रन पर ऑल आउट हो गई कप्तान अंकित बाजपेई ने शानदार 3 विकेट हासिल किये।

सौरभ के शानदार शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मैच का पुरस्कार कालीचरण यादव के द्वारा दिया गया।

दूसरा मुकाबला माटोंध और मोहनपूरवा के मध्य खेला गया जिसमें मटोंध टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाबला 93 रन बनाये। जिसे मोहनपुरवा की टीम ने एक ओवर पहले हासिल किया तथा 5 विकेट से मोहनपुरवा ने यह मैच जीता।

रोहित चिल्लर को मैन ऑफ द मैच ग्राम प्रधान गंगादीन वर्मा अध्यक्ष फूलचंद तिवारी के द्वारा दिया गया अंपायर पंकज शुक्ला ऋषि तिवारी कमलेश शुक्ला रहे सोनू शुक्ला जय सिंह यादव अर्पित यादव शिवम तिवारी श्यामू शुक्ला सोम जी तिवारी नन्ना ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

  • एमडी प्रजापति
5.1K views
Click