खेत की रखवाली करने वाले किसान को बीजेपी ने बनाया चौकीदार : आरपी यादव

2270

रायबरेली-आज देश का किसान और नौजवान यहां तक कि व्यापारी वर्ग भारतीय जनता पार्टी की सरकार से तंग आ चुका है। मोदी और योगी की सरकार ने नोटबंदी में पूरे देश को लूट लिया। नौकरी के नाम पर झूठा वादा और छलावा किया है। काला धन वापस लाने की बात कही हम पूछते हैं कि देश के प्रधानमंत्री बताएं कि वह काला धन कहां है और कब लाया गया। वह कहते हैं कि हम चौकीदार हैं और उन्होंने आज के नौजवानों को नौकरी तो नही दिया बल्कि आवारा पशुओं को खेतों में रखवाली करने के लिए चौकीदार बनाकर खड़ा कर दिया है। उक्त बातें सपा से सदर विधानसभा प्रत्याशी आरपी यादव ने त्रिपुला स्थिति एक स्थानीय मार्केट में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिस मामले में मुझे फसाकर योगी सरकार ने मुझे जेल भेजा था उस मामले में मैं बेगुनाह हूं मेरे साथ साजिश रची गई थी और वेलबाउंड में सब चीजे दर्शाया गया है कि वह हत्या नहीं बल्कि दुर्घटना थी मुझे रायबरेली जेल से बरेली जनपद की जेल भेज दिया गया तीन दिनों तक खाना नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में जिन लोगों ने पूरे 30 वर्ष बिताए हैं हम पूछना चाहते हैं कि उन्होंने आखिर क्या विकास किया है। यही नहीं आरपी यादव ने कहा कि कांग्रेसी भी कम नहीं है कांग्रेसी और बीजेपी एक ही थाली के सिक्के हैं। नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जो जो विधायक समाजवादी पार्टी के समर्थन और कांग्रेस को धोखा देकर पार्टी का दामन छोड़ दिया हो वह आखिर विधानसभा क्षेत्र की जनता की कब होगी। आरपी यादव ने कहा कि अबकी जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी अबकी जनता सब खेल जान चुकी हैं अबकी जनता धोका देने व झूठे वादे करने वालो को सबक सिखाएगी ,वही आरपी यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने बदलाव करने का मूड बना लिया है सदर क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसे गांव हैं जहां आज तक ना तो सड़के बनी है आवागमन के लिए और ना ही वहां सही से बिजली ही पहुंच पाई है वही कई गांव ऐसे हैं जहां पर आज भी लोग लकड़ी के पुल से लोग अपने गंतव्य की ओर आते जाते हैं केवल जनता को झूठे वादे का सपना दिखाकर ठगा गया है चाय नगर पालिका क्षेत्र की बात करी जाए या उसके विकास की वह आज जनता अपनी आंखों से साफ देख रही है सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है अभी तक सीवर लाइन का काम नहीं पूरा हो सका हैं मोहल्लों में नालियां बजबजाती हुई देखी जा सकती हैं क्यों नगर पालिका ने जनता को झूठे वादे व ठगने का काम किया है लेकिन क्षेत्र की जनता ने आबकी ठाना है सदर से सपा को जिताना है इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मो0 इलियास, सपा नेता शमशाद, बबलू यादव, जितेंद्र यादव, पारुल बाजपेई ,रवि मौर्य ,बड़े लाल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

2.3K views
Click