अरतरा में लगी आग से सगे भाइयों को हजारों की संपत्ति का नुकसान

1007

मौदहा हमीरपुर- क्षेत्र के ग्राम अरतरा में मंगलवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों लगी आग से दो सगे भाइयों को हजारों की संपत्ति का नुकसान हो गया। ग्रामीणों की सजगता व मेहनत के चलते आग को बढ़ने से रोक लिया। हालांकि बाद में पहुंचे अग्निशमन दल ने सुलग रही आग पर पानी की बौछारें डाल उसे शांत किया।
मौदहा क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी हरी दास श्रीवास के घर मंगलवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों आग लगने से उसके घर का छप्पर धू धू कर जलने लगा, यह देख घर में मौजूद उसकी पत्नी अपने बच्चों को ले जान बचा मदद की गुहार लगाती हुई घर से बाहर भागी। आस-पड़ोस मौजूद ग्रामीणों ने आग पर पानी व धूल इत्यादि फेंक उसे बुझाने का प्रयास शुरू किया। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए आग को बुझाया। इस बीच आज में पड़ोस में ही रह रहे हरिदास के भाई गोपी के घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने सुलग रही आग पर पानी की बौछारें डाल उसे बुझाया इस अग्निकांड में दोनों भाइयों को मिलाकर लगभग ₹100000 छति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

1K views
Click