खराब हुआ अमावां का 63 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर

2859

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी – तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत रायबरेली जनपद के अमावां से मोहनगंज पावर हाउस को मिलने वाली बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से विद्युत उपभोक्ताओ को समुचित रूप से बिजली नही मिल पा रही है।मिली जानकारी के अनुसार अमावां विद्युत पावर ग्रिड का 63एमवीए पावर ट्रांसफार्मर खराब होने से मोहनगंज सब स्टेशन को बिजली सप्लाई आपूर्ति नियमित रूप से नही मिल पा रही है जिसके चलते ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली नही मिल पा रही है इस सम्बंध में मोहनगंज जेई संजीव कनोजिया ने बताया कि 63एमवीए पावर का ट्रांसफार्मर अमावां में खराब हो गया है जिसको ठीक होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा तब तक के लिए उपभोक्ताओं को रोस्टिंग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाएगी।

2.9K views
Click