खाना बनाते वक्त सिलेंडर फटा, गृहस्थी जलकर हुई राख

2452

लालगंज रायबरेली लालगंज तहसील क्षेत्र के सरेनी मे पूरेरख्खा मजरे रालपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घर में खाना बना रही महिला की बगल में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया! जिसकी आवाज सुनते ही गांव के लोग बाहर निकल पड़े!जब तक इधर उधर देखते! रहे महिला का छप्पर धू-धू कर जलने लगा महिला कृष्णावती जब अपनी जान बचाकर भागी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने छप्पर के नीचे बधी बकरियों को मौके से निकाला! निकालते समय दो बकरिया आग से झुलस गयी और घर में रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई!कृष्णावती के पति रामकुमार गांव में ही मजदूरी करते हैं जब वह मौके पर पहुंचे तो वे सनागुल्ल रह गए! तब तक मौके से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था! रामकुमार अपने आशियाने की दशा देखकर दांतो तले उंगली दबाकर फूट-फूट कर रोने लगे क्योंकि वहीं आशियाना रहने खाने बैठने का स्थान था!घर में रखे गेहूं दाल सब्जी चावल आदि सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था! वही रामकुमार 9 फरवरी को कि अपनी बेटी की शादी की थी और कल ही बेटी को लेने जाना था किसी तरह खर्च के लिए ₹5000 उसी आशियाने में रखे थे और अभी तक दूसरे से उधार लिए सामान की वापसी तक भी नहीं कर पाये थे तब तक घर मे आग लग गयी अपना तो घर गया ही! दूसरों का सामान व नगदी 5 हजार रुपए घर में रखे थे और घर की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई!वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम व क्षेत्रीय लेखपाल ग्राम प्रधान ने पीड़ित को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया!

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

2.5K views
Click