शासकीय नियमों की खुलेआम हो रही अवहेलना
रायबरेली-नगर में संचलित शराब की दुकानों में इन दिनों मनमानी का आलम देखने मिल रहा है। जहां पर आबकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। चाहे बस स्टैंड हो या शहर में खुली कोई भी शासकीय कम्पोजिट दुकान पर रोजाना सरकारी नियमों की अवहेलना की जा रही है। यहां पर दुकान के बाहर ही खुलेआम लोग शराब का सेवन करते नजर आते हैँ।

नियमानुसार शराब दुकान में केवल शराब बेची जा सकती है, वहां पर किसी भी हालत में लोग शराब नहीं पी सकते। शराब केवल मॉडल शॉप या बार में ही पी जा सकती है। सिविल लाइन,बस स्टैंड रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर जहां दिन भर हजारों लोगो का आना-जाना बना रहता है, यहां पर इस तरह का कृत्य किए जाने से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। दूसरी ओर आबकारी विभाग के अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान है।शहर के जयकुमार जैन, चरण पटेल, संतोष अहिरवाल ने बताया की दुकान पर खुलेआम शराब पीने से नगर का वातावरण दूषित हो रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाना चाहिए। वहीं यात्री राकेश, विजय, राधा, रोशनी ने बताया कि आखिर बस स्टैंड जैसी जगह पर प्रशासन की नाक के नीचे लोग खुलेआम शराब पीते हैं, जिससे लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं।पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग की जिम्मेदारी है कि वह इस तरह के कृत्य पर अंकुश लगाएं, ताकि सामाजिक माहौल ठीक बना रहे।
वही इस पूरे मामले पर जब सिटी इंस्पेक्टर से संवाददाता ने बात करनी चाहिए तो उनका फोन नहीं रिसीव हुआ फिलहाल अब देखने वाली बात या होगी कि इस पूरे मामले पर उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट


