मुस्कुरा हमीरपुर। कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खेत में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की गई ।किंतु भ्रूण के परिजनों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।पुलिस के द्वारा भ्रूण को सीएचसी मुस्करा ले जाया गया , जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया प्रारंभिक जांच में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भ्रूण हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों में इस क्रूर घटना को लेकर गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है।
खेत में नवजात का शव मिला,भ्रूण हत्या की लोगो ने जताई आशंका
5.9K views
Click


