शौच के लिए गई महिला के साथ युवक ने की जबर्दस्ती

1446

रायबरेली। मामले में महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर युवक के विरूद्ध छेड़छाड़ व जान से मार देने की धमकी का मामला दर्ज कराया है।

घटना सोमवार को सुबह 5ः30 की है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए 30 वर्षीय महिला ने बताया कि जब वह सुबह खेतों में शौंच के लिए बैठी थी तभी पूरे मचाल मजरे सारीपुर निवासी आशीष पुत्र पवन कुमार यादव आ गया और उसकी साड़ी का पल्लू पकड़ उसे खींचने लगा।

इस दौरान उसने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। महिला की आवाज सुनकर जब आस पास अन्य शौंच के लिए गयी महिलाएं आने लगी तो फिर कभी इज्जत उतार देने व जान से मार देने की धमकी देता हुआ भाग गया। मामले में पुलिस ने युवक के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
1.4K views
Click