महिला के साथ तीन बेटे व एक भतीजे के साथ पूर्णिमा पर आए थे गंगा स्नान करने।
महिला की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर लापता की तलाश जारी।
डलमऊ रायबरेली – फतेहपुर जनपद अपने मायके आई एक महिला अपने तीन बच्चे वह भतीजे के साथ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए डलमऊ के उस पार गंगा घाट पर आई हुई थी तभी गंगा स्नान करते समय डूबते एक बेटे को बचाने के चक्कर में महिला गंगा नदी में कूद पड़ी जिसे बचाने के लिए पहुंचा दूसरा बेटा भी डूब गया बाहर खड़े भतीजे ने शोर मचा कर डलमऊ के घाट की तरफ स्नान कर रहे लोगों को जानकारी दी जिस पर रखवाली कर रहे गोताखोरों को जानकारी होने पर पहुंचे जिसमें जल में फंसे हुए हिमांशु व उसकी मां को बाहर निकाला गया, जबकि एक लड़का तेज बहाव में डूब गया।
फतेहपुर जनपद के वारि फिरोजपुर अपने मायके आई हुई छेदाना पत्नी दिलीप कुमार अपने बेटे हिमांशु 13 वर्ष, पीयूष 15 वर्ष एवं आयुष 10 वर्ष तथा भतीजे आशीष के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए आई हुई थी डलमऊ के छोटा मठ घाट के उस पार सभी गंगा स्नान के लिए पहुंचे हिमांशु गंगा स्नान कर रहा था तभी वह डूबने लगा उसकी आवाज सुनकर मां छेदाना उसे बचाने के लिए गहरे जल में चली गई जब वह भी डूबने लगी तो उसका बेटा पीयूष भी गंगा नदी में कूद गया तीनों डूबने लगे तो बाहर खड़ा आशीष डलमऊ के इस पर स्नान कर रहे लोगों को आवाज देकर घटना की जानकारी दी चीख पुकार सुनकर रखवाली में लगे गोताखोर व नाव नाविक को घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे तभी डूब रही मां को बाहर निकाल लिया एवं हिमांशु को बाहर निकाला गया।
जबकि पीयूष गंगा नदी में डूब गया गोताखोर व नाविको की मदद से छेदाना एवं हिमांशु को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया जबकि मां छेदाना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर सुरक्षा में लगी हुई पुलिस व डलमऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया है एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार व क्षेत्राधिकार ने भी घटना के बाद मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
वही इस संबंध में उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि घटना फतेहपुर क्षेत्र की है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
गंगा स्नान करते समय गंगा में डूबने से एक की मौत व दूसरा भाई लापता
1.7K views
Click