गर्भवती महिला की शौचालय में मौत, आधे घंटे में बुझ गई जिंदगी,

16285

स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर लापरवाही हुई उजागर, रोते-बिलखते रहे परिजन

सीएचसी लालगंज में प्रसव के लिए लाई गई गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत

लालगंज (रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत अस्पताल के महिला वार्ड स्थित शौचालय में हो गई, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। परिजनों के मुताबिक सीमा (27) पत्नी सोनू पासी, निवासी बेहटा कला को मंगलवार शाम करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा के कारण सीएचसी लाया गया था। वार्ड में भर्ती के कुछ देर बाद ही सीमा को शौच लगी तो उसकी चाची उसे सहारा देकर शौचालय तक ले गईं। शौचालय के पास रखी बेंच पर कुछ देर बैठने के करीब 20 मिनट बीत जाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकली तो चाची ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा खोला गया तो वह शौचालय की सीट पर निस्तेज अवस्था में बैठी मिली। उसका सिर दीवार से टिका था और कान के पास से खून निकल रहा था। परिजन उसे तत्काल वार्ड में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल लाने के करीब आधे घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की मां रामदुलारी, पति सोनू और छोटे-छोटे बच्चों सृष्टि (5) और शिवा (3)का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण और पूछताछ के बाद शव को परिजनों के आग्रह पर सौंप दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की सहमति पर शव उन्हें सौंपा गया है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमल पटेल का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात मेडिकल अफसर को आवश्यक कार्रवाई व सूचना देने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि महिला की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

16.3K views
Click