गुजराती मंदिर के युवा महंत बने नन्दनन्दन शरण, श्रीमहंतों ने दिया आशीर्वाद

2282

अयोध्या। प्रमोद वन स्थिति विजय राघवकुंज गुजराती मंदिर के नए युवा महंत नन्दनन्दन शरण महराज श्रीमहंत बलराम शरण बापू के साकेतवास होने पर रिक्त पड़ी गद्दी पर अयोध्या के श्रीमहंतों ने गद्दी पर बैठाकर कंठी चादर देकर आशीर्वाद दिया।

जिसमें प्रमुख रूप से बड़े स्थान के श्रीमहंत देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज कमल नयन दास जी महाराज रासिक पीठाधीश्वर महन्थ जनमेजय शरण जी महाराज जगद्गुरु दिनेशाचार्य श्रृंगार कुंज के श्रीमहंत हरि भजन दास संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास हेमन्त दास महामंडलेश्वर गिरीश दास महराज रामबल्लभाकुंज के अधिकारी राज कुमार दास हरिहर आश्रम अभय दाता आश्रम के श्रीमहंत संजय दास सास्त्री जी महाराज नागा राम लखन दास महराज महन्थ दामोदर दास महन्थ रत्नेश शरण महन्थ घनश्याम दास मंदिर प्रबंधक बाबा अमरनाथ पांडेय प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा प्रसाद आफत विपिन सिंह आदि सैकड़ो की संख्या गणमान्य व्यक्तियों ने भी कंठी चादर दिया तथा वृहद फलहारी भंडारा हुआ कल बड़ा भण्डारा होगा जिसमें सन्त महन्थ के साथ साथ गृहस्थ भी शामिल होंगे।

  • मनोज कुमार तिवारी
2.3K views
Click