गेहूँ की फसल की थ्रेसिंग करते समय थ्रेसर की चपेट में आने से युवक का दाहिना हाथ कटा

2754

सरीला (हमीरपुर) गेहूं की फसल की थ्रेसिंग करते समय थ्रेसर की चपेट में आने से कस्बा निवासी 18 वर्षीय युवक का दाहिना हाथ काट कर अलग हो गया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कस्बे के मांझखोर मुहाल निवासी का कुंवर लाल लोधी का बेटा नीरज (18) अपने परिवार के साथ गेहूं की फसल की थ्रेसिंग कर रहा था। उसी समय वह थ्रेसर की चपेट में आ गया और उसका दाहिना हाथ थ्रेसर में फस गया और हाथ धड़ से अलग हो गया। आनन-फानन में परिजनों उसे सीएचसी ले आए युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। युवक के पिता ने बताया कि तीन बीघे में गेहूं की फसल बोई है। उसी की थ्रेसिंग करते समय यह हादसा हुआ है।

2.8K views
Click