ग्राम प्रधान ने महिला लेखपाल की सराहना, भ्रामक खबरों पर कार्रवाई की मांग

2721

एसडीएम को शिकायती पत्र देकर भ्रामक खबरों को फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

लालगंज (रायबरेली) , डलमऊ क्षेत्र के ऐहार गांव में तैनात महिला हल्का लेखपाल नम्रता सिंह की कार्यशैली की ग्राम प्रधान विद्यावती ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि उनके चार वर्षों के कार्यकाल में पहली बार किसी महिला लेखपाल की तैनाती गांव में की गई है, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल नम्रता सिंह बेहद सौम्य और कर्मठ अधिकारी हैं। वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनती हैं और उनके निस्तारण के लिए समयबद्ध कार्रवाई करती हैं। इससे ग्रामीणों में उनकी छवि एक आदर्श अधिकारी के रूप में बनी है। विद्यावती ने कहा कि नम्रता सिंह न केवल अपने कार्य में निपुण हैं, बल्कि ग्रामीणों से उनके व्यवहार ने भी लोगों का दिल जीता है।

क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने और जरूरतमंदों तक उनका लाभ पहुंचाने में लेखपाल की भूमिका अहम रही है। ग्रामवासियों ने उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वह सभी के साथ समान रूप से व्यवहार करती हैं और भ्रष्टाचार से दूर रहती हैं। ग्राम प्रधान ने इस बात पर खेद जताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लेखपाल नम्रता सिंह के विरुद्ध भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। प्रधान ने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि यह एक महिला अधिकारी को बदनाम करने का प्रयास है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने उप जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आदर्श ग्राम पंचायत ऐहार के निवासियों ने भी इस संदर्भ में प्रधान का समर्थन किया है और प्रशासन से निवेदन किया है कि ईमानदारी से कार्य कर रही महिला लेखपाल को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

2.7K views
Click