घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

3557

मौदहा, हमीरपुर। क्षेत्र के ग्राम सिसोलर में शनिवार को तड़के एक बेवा के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर स्वाह हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

तहसील क्षेत्र मौदहा के ग्राम सिसोलर निवासी रीता यादव बेवा भगवानदास के घर मंगलवार की तड़के अज्ञात कारणों आग लगने से उसके घर में रखा सामान धू धू कर जलने लगा, उसके घर से आग के शोले उठते देख पड़ोसियों ने आग पर धूल पानी आदि डाल आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन वह जब तक आग पर काबू कर पाते तब तक गरीब बेवा के घर में रखे रुपया, जेवर, कपड़ा व गृहस्थी का सामान जलकर राख में बदल चुका था।

इस अग्निकांड में लगभग ₹300000 से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित बेवा महिला पड़ोस के खैर गांव की बताई जा रही है।

फिलहाल एक वर्ष से अधिक समय से वह सिसोलर में घर बनवा कर अपनी मासूम पुत्री के साथ में गुजर-बसर कर रही थी।फोटो जले घर वा जला समान दिखाती महिला।

  • एमडी प्रजापति
3.6K views
Click