मतदान के लिए चारपाई पर आया दिव्यांग

1027

महोबा में लोकतंत्र पर्व के अनोखे रंग देखने को मिले। महोबा के एक दिव्यांग ने जब मतदान की इच्छा जताई तो मोहल्ले के लोग उसको चारपाई पर बिठाकर मतदान के लिए मतदान केन्द्र ले गए। महोबा के बंधान वार्ड निवासी मुन्ना यादव लकवा पीडित है एवं चलने फिरने में असमर्थ है। सभी को मतदान के लिए जाता देख मुन्ना ने भी वोट डालने की इच्छा जताई। मोहल्ला वासियों ने आनन फानन में चारपाई की व्यवस्था की। मुन्ना को चारपाई पर बैठा कर उसे मतदान स्थल तक ले जाया गया। जहां मुन्ना ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान करके मुन्ना फूला नहीं समा रहा था।

राकेश कुमार अग्रवाल

1K views
Click