चारों तरफ फैली अराजकता के माहौल में आम जनता में व्याप्त है भय : इंजी वीरेंद्र यादव

116

सपा ने बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन की कयावद तेज

रिपोर्ट – दीपक “राही

रायबरेली – जनपद में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कयावद में समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटियों के चयन हेतु सदर विधानसभा के विकास खण्ड राही और सतांव के ग्राम मटिहा, कोलवा इब्राहिमपुर, नकफुलहा, पालेसर चौराहा, मनेहरु, हमीरमऊ, एक्सना, परौरा, मेजरगंज, बसाढ में बूथ कमेटियों के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई ।

इसी क्रम में कोलवा इब्राहिमपुर चौराहे पर युवा समाजसेवी नरेंद्र यादव के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । सभा में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सपा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार में गुंडाराज कायम है । कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है । चारों तरफ अराजकता के माहौल के बीच आम जनता में भय व्याप्त है । अन्नदाताओं को उर्वरक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है । बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर है । आगामी चुनावों में युवाओं के बल पर ही सपा की सरकार बनेगी ।

अतिथियों का स्वागत और सम्मान करते हुए युवा नेता नरेंद्र यादव ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय छीनने का काम कर रही है । सड़कों पर हो चुके जानलेवा गढ्ढों से गुजरना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है । आने वाले समय में मुंहतोड़ जबाब देने के लिए युवा अभी से कमर कस लें । इस मौके पर महासचिव अरशद खान, सदर विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव, पूर्व प्रधान इंद्रासन मौर्या, अरविंद चौधरी, रामऔतार, बच्चू दादा, रामलखन यादव, प्रदीप यादव, उमेश कश्यप, दीपक, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

116 views
Click