चीनी सामानों का करें बहिष्कार, हर स्थिति से निपटने के लिए हम है तैयार: अनुराग पांडे

587

जगतपुर रायबरेली
विकासखंड जगतपुर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जूतों से पहना कर पुतला फूंका गया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चाइना मुर्दाबाद के नारे लगाए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनुराग कुमार पांडे ने कहा कि अभी तक जो भी बीमारियां उत्पन्न हुई है ऐसे ही क्यों नहीं निकलती हैं कोरोना महामारी भी चाइना से निकला हुआ एक वायरस है जिसने पूरे विश्व को तबाह कर के रखा है यह चाइना की सोची-समझी रणनीति के तहत वायरस फैलाया गया है जिससे विश्व के सभी देशों की आर्थिक व्यवस्था समाप्त हो जाए और जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हो तो चाइना विश्व के कई देशों में जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है आज भारत एक नए भारत के रूप में खड़ा हो चुका है

और उसकी बागडोर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत हाथों में है चाइना ने जो देश के बहादुर सैनिकों को धोखे से मारकर कायराना हरकत की है इसका सबक चाइना को भुगतना पड़ेगा भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि चाइना की विस्तार वादी नीति से कई देश परेशान है वायरस के जनक ने अपने देश की कोरोना महामारी को खत्म कर दिया है लेकिन पूरे विश्व के साथ आज भारत जैसा बड़ा देश परेशान है और इस महामारी में रोग से परेशान और चाइना चिकित्सा उपकरण भी घटिया दर्जे का सामान देकर पैसा कमाने में लगा है हम सभी समाज से यह अपील करते हैं कि चाइना के किसी सामान का उपयोग ना करें साथ ही साथ पूर्ण जगतपुर मंडल के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हैं कि आप इस मुहिम में समाज को जागरूक करें इस कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह भदौरिया आवाज क्षेत्र के आईटी विभाग के विनय शुक्ला अंबिका चौधरी शिव शंकर गुप्ता दिनेश अवस्थी क्रांतिवीर यादव हरिशंकर गुप्ता प्रधान संघ अध्यक्ष राजा तिवारी वह अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

587 views
Click