चोरों को पीटने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोपी 7 अभियुक्त गिरफ्तार

63

रिपोर्ट – अनूप कुमार सिंह

बछरावां (रायबरेली) । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के नेतृत्व में रविवार 9 अगस्त को बछरावां पुलिस टीम द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने और 2 चोरों को पेड़ से बांधकर पीटने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 462 / 2020 धारा 147 ,323 ,188, 269 ,270 273 , भा द वि व 51b आपदा प्रबंध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अर्पित कुमार पुत्र संतलाल रैदास, सुमित कुमार पुत्र धर्म प्रकाश, अजय कुमार पुत्र जागेश्वर, अनूप कुमार पुत्र बराती लाल ,अभिषेक पुत्र रामकिशोर ,सर्वेश कुमार पुत्र राम आसरे रैदास ,संदीप पुत्र जानकी पासी सभी निवासी दूलमपुर थाना बछरावां को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

63 views
Click