रिपोर्ट- संदीप कुमार
चार लोगों की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
लालगंज रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के बाजपेयीपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जंगली जानवर के हमले से महिला पुरुष समेत करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा लालगंज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। वही चार लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है। कि यह सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे। अचानक हमला करने से लोग जख्मी हो गए और गांव में एक दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन अभी तक गांव वन विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची है। वही डॉक्टर द्वारा बताया गया कि लालगंज क्षेत्र के बाजपेईपुर गांव में कोई जंगली जानवर के हमला करने से महिला पुरुष समेत एक दर्जन लोग अस्पताल लाए गए थे। जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर थी। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया शेष की हालत ठीक है।


            