जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन सम्पन्न

974

36 कलाकारों ने लोक गायन, आल्हा, भजन, कजरी आदि विधाओं की प्रस्तुति की

प्रतापगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में आजादी के 75वें वर्षगाठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन’’ किया गया जिसमें 36 कलाकारों द्वारा अपने वाद्य यंत्र एवं संगत कर्ताओं के साथ आयोजन में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक विधाओं यथा लोकगायन, आल्हा गायन, भजन, कठपुतली, कजरी आदि द्वारा अपनी विधाओं की प्रस्तुत की गयी।

आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों व सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सभी प्रतिभागी कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होनें कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि आप सभी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश में जनपद का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी शिव प्रकाश, एम0डी0पी0जी0 कालेज संगीत विभाग की डा0 शिवानी मातनहेलिया, सुरमयी संगीत महाविद्यालय की लक्ष्मी मिश्रा, आकाशवाणी के कलाकार/शिक्षक तेज बहादुर सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव सहित समस्त प्रतिभागी व दल के साथ उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

974 views
Click