ज़मीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में दर्जनों घायल

25

दोनों पक्षों के एक दर्ज़न लोगों पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट – मोजीम खान

तिलोई। अमेठी -तहसील क्षेत्र के कोतवाली थाना मोहनगंज की ग्राम पंचायत फूला में मंगलवार की देर शाम ग्राम समाज की बेशकीमती भूमि पर लगे घूर की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है। जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक समेत दर्जन भर लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये है।पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के गांव फूला में ग्राम समाज की बेशकीमती भूमि पर लगे घूर का विवाद सिद्धनाथ पासी व रमऊ पासी के बीच काफी लम्बे अरसे से चल रहा था।मंगलवार की शाम को रमऊ पासी अपने परिजनों के साथ उक्त भूमि पर लगे घूर की पांस ट्राली में भरवा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई।मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी डण्डों से मारपीट शुरु हो गई। मारपीट के दौरान सुधु पासी पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया गया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये।एक पक्ष से अशोक ,सुधु पासी,जंग बहादुर कला वती,श्याम कली व एकता सिंह तो दूसरे पक्ष से रमऊ,चंदा, रामकरन,शीतल, घायल हुये है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव मय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भेजवाया जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल सिद्ध नाथ,श्याम कली को जिले व चंदा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया है। पुलिस ने सिद्धनाथ की तहरीर पर रमऊ, पासी चंदा, सन्तोष, सूरज के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वहीं रमऊ की तहरीर पर अशोक सिंह, सुधु पासी, जंग बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।घटना के बाद देर रात मौके पर पहुचे उच्चाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंच के हालात का जायजा लिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि दोनों पछो के एक दर्जन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Click